सिपाही हूं मैं -25-Feb-2022
सिपाही
सिपाही हूं मैं,
मुझे अपना फर्ज़ से , ना पीछे हटना है,
दुश्मनों के हर चाल को मात देना है,
पीठ पीछे मैं ना वार करता हूं,
हर किसी की जान की हिफाजत करता हूं,
खुद की ख्वाइश दबा कर,
देश की सेवा करता हूं,
r
सिपाही हूं मैं,
दिल में जोश रखता हूं,
हर रोज हथियारों से मैं लड़ता हूं,
एक प्यारी सुबह की तम्मना लिए,
अंधेरी रातों से लड़ता हूं मैं,
होली में खून की होली,
दीवाली में बम धमाके से मैं लड़ता हूं,
सिपाही हूं मैं,
मुझे अपने फर्ज से ,
ना पीछे हटना है।
प्रिय
Shashank मणि Yadava 'सनम'
24-Jun-2023 02:46 PM
सुन्दर सृजन
Reply
राजीव भारती
26-Feb-2022 06:39 PM
जी अति सुन्दर।
Reply
Lotus🙂
26-Feb-2022 09:00 AM
बहुत सुंदर
Reply